श्योपुर: पुल दरवाजे पर दो घंटे लगा जाम, लोगों ने बमुश्किल निकाली गाड़ियां, ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्थाएं रहीं फेल
श्योपुर। दीपोत्सव पर्व को लेकर शहर के पुल दरवाजे पर रविवार की शाम 06 बजे से रात्रि 08 बजे तक बड़े वाहनो की वजह से जाम लग गया, हालात ये बने कि लोगो को गाडियों से उतरकर जाम खुलवाने की मशक्कत करनी पड़ी लेकिन ट्रैफिक पुलिस के जवान कहीं आसपास भी नजर नहीं आये।