श्योपुर। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य के एक पद के लिए भरे गये नामांकन पत्रों के नाम वापसी के अंतिम दिन गुरूवार को दोपहर 03 बजे तक 03 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन फार्म वापस ले लिये हैं, जिसके बाद अब जिपं चुनाव में 16 अभ्यर्थियों ने चुनावी ताल ठोक दी है, जिन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है।