निरसा/चिरकुंडा: निरसा विधानसभा के कामारडीह में बिजली संकट दूर, लगा बिजली का नया ट्रांसफार्मर
निरसा विधानसभा के कामारडीह में बिजली संकट का समाधान हुआ। मुखिया अपर्णा देवी और तपन तिवारी के प्रयास से नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए उनका धन्यवाद दिया।