कराहल: कराहल शिव मंदिर में नवदुर्गा महोत्सव शुरू, अयोध्या से आई मंडली करेगी रामलीला का मंचन
श्योपुर। जिले के कराहल तहसील मुख्यालय स्थित पुलिस स्टेशन के पास भगवान शंकर के मंदिर एवं सिद्ध स्थान जहां श्री1008 गरीबदास महाराज एवं श्री 1008 जनवेद सरकार महाराज की तपोभूमि पर सोमवार को दोपहर 03 बजे कलश यात्रा के साथ नवदुर्गा महोत्सव का शुभारंभ किया गया।