बांसवाड़ा: पाटन थाना क्षेत्र में DST टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 140 पेटी अवैध शराब से भरी पिकअप जब्त
पुलिस ने पाटन थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पिकअप वाहन को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब की कुल 140 पेटियां बरामद हुईं।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह शराब मध्यप्रदेश से बांसवाड़ा लाई जा रही थी, जिसे जिले में अवैध रूप से सप्लाई किया जाना था।पुलिस ने मौके से पिकअप चालक को डिटेन कर लिया है तथा वाहन को जब्त कर लिया गया।