मुहम्मदाबाद: पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन गाजीपुर स्थित शहीद स्मृति स्थल पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने राष्ट्र की रक्षा और जनसेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को नमन किया। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजल दी।