नौतनवा: चंडीथान में बाइक और साइकिल की भिड़ंत, दो लोग हुए घायल
चंडीथान में टोल प्लाजा के पास बुधवार को 8 बजे बाइक और साइकिल में सामने से टक्कर हो गई। जिसे माधव (40) और अभिषेक चौबे (38) चोटिल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे संपतिहा चौकी पुलिस ने इलाज के लिए दोनों घायलों को एक एंबुलेंस से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजी। जहां इलाज जारी है।