विदिशा नगर: भगवान विश्वकर्मा जयंती पर विदिशा में श्रद्धालुओं ने धूमधाम से शोभायात्रा निकाली
बंटी नगर से शुरू हुई शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई समापन स्थल तक पहुँची। यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर भक्तों ने भक्ति गीतों और जयकारों के साथ माहौल को धार्मिक रंग से सराबोर कर दिया। शोभायात्रा में उमड़ी भीड़ ने भगवान विश्वकर्मा के पूजन दिवस को यादगार बना दिया।