ज्वालामुखी: शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में मां ज्वाला के भक्त ने दोनों हाथों, कंधों और सिर पर अखंड ज्योति लेकर किया दर्शन
सोमवार को राजस्थान के नीमराना उपखंड क्षेत्र के घिलोट से 21 भक्त ज्वालामुखी पहुंचे।इस जत्थे के प्रमुख कृष्ण भक्त अखंड ज्योति को दोनों हाथों दोनों कंधों और सर पर रखकर माता के दरबार पहुंचे।उनका यह रूप देखकर अन्य श्रद्धालु भी अचंभित रह गए।कृष्ण भगत ने बताया कि 17 साल पहले माता जवाला ने उन्हें प्रत्यक्ष स्वप्न में दर्शन दिए थे और कई वर्षों तक लगातार दर्शनदेती रही