निज़ामाबाद: निजामाबाद के संत रविदास नगर में एफएमडी रोग का कहर, दर्जनों पशु बीमार, एक गाय की हुई मौत
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद कस्बा स्थित वार्ड नंबर एक संत रविदास नगर में पशुओं में मुंहपका रोग (एफएमडी) फैलने से पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीमारी की चपेट में आकर दर्जनों पशु बीमार हो गए हैं, जबकि एक गाय की मौत भी हो चुकी है स्थानीय निवासियों रवि पाठक, राजकिशोर पाठक, राजू पाठक, अनिल कुमार सहित अन्य पशुपालकों ने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बताया है।