सोनबरसा के कोपा में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया ।नागरिक अभिनंदन समारोह में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ देखी गई ।मंचासीन विधायक रत्नेश सादा समेत अन्य लोगों को भी पाग, चादर बुके देकर सम्मानित किया गया ।संबोधित करते हुए रत्नेश सादा ने कहा कि आप लोगों का जो स्नेह है मैं इसे कभी भूल नहीं सकता हूँ।