देेेवरिया: तुलसी विवाह के अवसर पर धूमधाम से न्यू कॉलोनी स्थित पंडित दीनदयाल पार्क से भगवान शालिग्राम की बारात निकली
Deoria, Deoria | Nov 1, 2025 तुलसी विवाह के अवसर पर देवरिया शहर के न्यू कॉलोनी स्थित पंडित दीनदयाल पार्क से शनिवार की शाम 7:30 बजे धूमधाम के साथ भगवान शालिग्राम की बारात निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे ।यह बरात शहर के छोटा पार्क, गरुड़पार, कोतवाली चौराहा, जलकल रोड होते हुए न्यू कॉलोनी वापस पंडित दीनदयाल पार्क पहुंची। जहां तुलसी विवाह संपन्न कराया गया।