धोरैया: सिज्झत नया टोला में मिट्टी की दीवार गिरने से दबकर एक वृद्ध की मौत
धनकुंड थाना क्षेत्र के सिज्झत बलियास पंचायत के सिज्झत नया टोला में शुक्रवार की देर रात रिमझिम बारिश के दौरान मिट्टी का दीवार गिरने से उसमें दबकर 75 वर्षीय मंटूल पासवान की मौत हो गई। शनिवार की सुबह करीब 7 बजे धनकुंड थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है।