मझौली: मड़वास थाना क्षेत्र के आदिवासी मोहल्ले में नाली में गिरा आदिवासी युवक, लोगों ने मीडिया व पुलिस को दी सूचना
सीधी जिले के मड़वास थाना के आदिवासी मोहल्ले में 3 घंटे से नाली में गिरा दिखा आदिवासी युवक लोगों ने मीडिया पुलिस को दी सूचना घटना स्थल पर पहुंची मीडिया ने जाकर देखा तो आदिवासी युवक की सांसे चल रहे थी जहां नाली से निकलवा कर सुरक्षित स्थान पर कराया पुलिस के आने पर सुरक्षित भिजवाया गया रविवार 12:30 बजे रात्रि