आज गुरुवार दिनांक 1 जनवरी 2026 को 11:00 बजे मितौली तहसील के बौनिया निवासी लोगों ने मितौली उप जिला अधिकारी को एक प्रार्थना पर देकर बताया है । कि 10 से 11 परिवार रोड के किनारे रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। जिनको ग्राम समाज में रहने के लिए जमीन देने की उप जिलाधिकारी से की मांग।