डूंगरपुर: 60 घंटे बाद मृतक बुजुर्ग के शव का हुआ पोस्टमार्टम, शव परिजनों को सुपुर्द किया गया
डूंगरपुर। जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के हरवनी सांसरपुर गांव में एक 55 साल के बुजुर्ग की लात-घुसों और लट्ठ से पीटकर हत्या के 60 घंटे बाद तीसरे दिन परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए।मृतक के परिवार ओर आरोपी पक्ष के लोगों के बीच समझौते के बाद परिजन माने। शुक्रवार शाम 5 बजे परिजन डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्युरी पहुंचे। जहां मां, 2 बेटों समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्य