रफीगंज: लोहरा एवं खैरी से दो NB वारंटी धराए, पुलिस ने सत्यु यादव और मुकेश कुमार को दबोचा
रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना पुलिस ने गिरफ्तारी अभियान के तहत दो NB वारंटियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सत्यु यादव (पिता – विफन यादव, ग्राम – लोहरा) और मुकेश कुमार (पिता – स्व. कैलाश यादव, ग्राम – खैरी) को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा र