बांसजोर: बांसजोर क्षेत्र में जितिया पर्व मनाया गया, माताओं ने बच्चों के मंगलमय जीवन के लिए की पूजा-अर्चना
बांसजोर क्षेत्र के बांसजोर,तरगा,बोंगेंरा,डोंगा पानी,कोमबाकेरा,उरते सहित विभिन्न गांवों में धुमधाम के साथ जितिया पर्व मनाया गया,निर्जला उपवास रखें माताओं ने बच्चों के मंगलमय जीवन एवं दीर्घायु की कामना को लेकर रविवार रात्रि पुरोहितों के अगुवाई जितिया डाली स्थापित कर विधि विधान के साथ पुजा अर्चना कर कथा का श्रवण किया।