बड़वाह: बड़वाह और आसपास के क्षेत्रों में देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह हर्षोल्लास से मनाया गया
मध्यप्रदेश के बड़वाह सहित आस पास के क्षेत्रों में शनिवार को देवउठनी एकादशी का पर्व श्रद्धालुओं ने अपने घर आंगन मे तुलसी विवाह कर उत्सव श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया।नगर के घर परिवारों मे देवउठनी व प्रबोधिनी एकादशी पर रात्रि में अपने घरो के आगन में श्रद्धालुओं ने गन्ने व का मंडप सजाकर तुलसी जी के पौधे के गमले में भगवान सालिगराम को विराजित किया गया।