खरगौन: खरगोन: सनावद पुलिस ने कृषि उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
खरगोन जिले की सनावद पुलिस ने खेतों से कृषि उपकरण चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में दो आरोपी मदन और कालू को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन सदस्य छतर, जाड़िया उर्फ सालकराम और पूनम फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख 5 हजार रुपए से अधिक का चोरी का सामान जब्त किया।