संदेश: नहर टूटने से उजड़ गई खेती, तीर्थकॉल, रेपुरा व चिलहौस में पानी में डूबी रबी फसलें, मुआवजे की आस में टकटकी लगाए किसान
भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड अंतर्गत कोईलवर राजवाहा नहर के टूट जाने से तिर्यकोल, रेपुरा और चिलहंस पंचायत क्षेत्रों में कृषि संकट गहरा गया है। नहर का पानी खेतों में घुसने से सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं, सरसों, चना समेत अन्य रबी फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गईं। पानी भरने के कारण फसलें सड़ने लगी हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।