विकासनगर: दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा था, अब मां-बेटे हुए दोषमुक्त
रविवार को दोपहर 3:00 करें न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार की अदालत ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट के आरोपी मां-बेटे को दोषमुक्त कर दिया। दोनों पर वर्ष 2023 में सहसपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पीड़िता मुर्शिदा पत्नी सागिर ने तहरीर दी थी। बताया था कि उसका निकाह सागिर पुत्र हसम् अली निवासी शंकरपुर, हुकूमतपुर के साथ शंकरपुर हुकूमतप् में