बड़वाह: बड़वाह में आंवला नवमी पर महिलाओं ने आंवले के पेड़ का पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की
मध्यप्रदेश के बड़वाह नगर व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को आंवला नवमी का पर्व श्रद्धा,भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर के नर्मदा तट स्थित सुंदरधाम आश्रम,नावघाट खेड़ी, डेहरिया सहित विभिन्न आश्रमों व मंदिर परिसरों में महिलाओं ने परंपरागत विधि-विधान से आंवले के वृक्ष का पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।