हंडिया: हसनपुर गांव में अनाज के लिए बहू ने मांगा हिस्सा, ससुराल वालों ने महिला और उसके बच्चे को पीटा, थाने में दर्ज कराई शिकायत
प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र के हसनपुर में एक परिवारिक विवाद आज बुधवार 17 सितंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब सामने आया है। दिव्यांग विनोद कुमार की पत्नी रीना देवी अपने बच्चों के साथ अलग रहती हैं। खेत का बंटवारा न होने के कारण, रीना देवी अपने ससुर से अनाज मांगने गई थीं।इस दौरान बात बिगड़ गई और ससुर, सास, दो जेठानियों और भतीजे ने रीना देवी की पिटाई कर दी।