बांसी: छीतही गांव के कुछ राशन कार्ड धारकों ने पात्र होते हुए भी राशन कार्ड से नाम काटने का लगाया आरोप
खेसरहा ब्लॉक क्षेत्र के छीतही ग्राम पंचायत के कुछ राशन कार्ड धारकों ने पात्र होते हुए भी राशन लिस्ट से नाम काटने का आरोप लगाया है। सोमवार अपरान्ह लगभग 3:00 बजे ग्राम छीतही निवासी सरिता, नीलम, पुष्पा आदि ने कहा है कि उनका नाम पात्र गृहस्थी की सूची में रहा। वह राशन प्राप्त भी करती रही लेकिन, बिना किसी सूचना के उन लोगों का नाम राशन कार्ड सूची से काट दिया गया।