बांधवगढ़: पशु चिकित्सा उपसंचालक   डॉ. के.के.पांडये ने पशुपालकों को पशु स्वास्थ संबधी विडिओ जारी कर दिये जानकारी।
उप संचालक,पशु चिकित्सा सेवाएं उमरिया के के पांडे  ने आज दिनांक 3 नवंबर समय करीब 5 बजे पशु पालकों को पशु स्वास्थ संबंधी विडिओ जारी कर किसानों को जानकारी दिये है। बता दे उपसंचालक के डॉ.पांडे ने बताया की पशुओं को यदि बुखार आए या मुंह से लार बहे तो पशुपालक किसान अपने पशु धन को  तुरंत पशु डॉक्टर को दिखाएं और पशुओं का विधिवत इलाज कराएं।टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन