हंटरगंज: ढेबो-सतघरवा में श्रमदान से बन रहा स्वच्छ छठ घाट, तैयारियों में जुटे युवा, ताकि व्रतियों को न हो कोई परेशानी
*ढेबो-सतघरवा में श्रमदान कर बनाया जा रहा है स्वच्छ छठ घाट, तैयारियों में जुटे युवा,व्रतियों को किसी प्रकार से नहीं हो परेशानी, इसको लेकर युवा तत्पर* हंटरगंज(चतरा): नहाय खाए के साथ चार दिवसीय लोक आस्था छठ महापर्व आज से प्रारंभ हुई।छठ महापर्व की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए चतरा जिला के हंटरगंज प्रखंड के ढेबो- सतघरवा गांव में स्थानीय छठ घाट में स्था