कान्हा के किसली रेंज (सोंढर बीट) में एक पहाड़ी पर तेंदुए का शव मिला। जिसकी जानकारी आज मंगलवार की शाम 5 बजकर 45 मिनट पर पार्क अधीक्षक सूरज सिन्दराम ने दी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, तेंदुए के सिर पर बाघ के दांतों के निशान मिले हैं। बाघ के हमले में मौत की पुष्टि हुई है। पिछले 6 महीनों के भीतर पार्क में यह छठे बाघ और तीसरे तेंदुए की मौत है। वन्यजीवों की ल