डुमरिया: स्वर्गछिड़ा में ओत गुरु कोल लाको बोदरा जी की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोटका विधायक संजीब सरदार रहे मुख्य अतिथि
डुमरिया प्रखंड के स्वर्गछिड़ा में वारंग क्षिति लिपि के जनक ओत गुरु कोल लाको बोदरा जी की जयंती के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पोटका विधायक संजीब सरदार उपस्थित हुए। आयोजन को लेकर स्थानीय हो समाज के कर्मठ युवाओं और ग्रामीणों ने शानदार तैयारी की, जिससे पूरा कार्यक्रम सफल और यादगार बना।