बेहट: शाकम्भरी रोड पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने पैदल जा रहे श्रद्धालू को कुचला, हुई मौत
बेहट के शाकुम्भरी रोड पर शकम्भरी देवी माता के दर्शनों के लिए पैदल जा रहे युवक को ट्रेक्टर ट्रॉली ने कुचला,युवक की मौके पर ही मौत की खबर है,ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग भी शाकुम्भरी देवी दर्शन को जा रहे थे, रामपुर मनिहारान के गांव हरपाल निवासी बताया गया है 22 वर्षीय युवक आकाशl पुलिस मौके पर पहुंच गयी है l