जीरापुर: माचलपुर अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट पर बवाल, अस्पताल में हंगामा, मेडिकल एसोसिएशन ने जताया विरोध
माचलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज अरविंद मालवीय की हालत बिगड़ने पर उसे भर्ती कराया गया था। डॉ. पायल पाटीदार ने प्राथमिक इलाज किया, लेकिन जब स्थिति गंभीर हुई तो मरीज को झालावाड़ रेफर कर दिया। रास्ते में अरविंद की मौत हो गई।मरीज का शव लेकर परिजन दोबारा शनिवार की रात अस्पताल लौटे और डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाने लगे। गुस्से में मृतक की मां द्रोपती