बेरमो: कथारा चार नंबर में ट्रांसफार्मर का कॉइल चोरी, ड्यूटी पर तैनात CCL कर्मी कमरे में बंद
Bermo, Bokaro | Dec 20, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कथारा ओपी क्षेत्र के कथारा चार नंबर में ट्रांसफार्मर का कॉइल चोरी का मामला शनिवार को सामने आया है।ड्यूटी पर तैनात CCL कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दर्जनों बदमाशों ने घटना का अंजाम देकर फरार है।समय लगभग साढ़े बारह बजे मिली जानकारी में बताया गया कि शुक्रवार शनिवार मध्य रात्रि को दर्जन भर की संख्या में चोर सबस्टेशन परिसर में घुसे।