खानपुर: ईलमासनगर में रावण दहन की तैयारियां पूरी, सांसद, विधायक, एमएलसी सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
इलमासनगर दुर्गा मंदिर परिसर में रावण दहन की तैयारी पूरी ,जानकारी देते हुए राम नारायण सिंह ने बताया कि सांसद शांभवी चौधरी,एमएलसी तरुण कुमार,विधायक अशोक कुमार मुन्ना,भाजपा विधायक वीरेंद्र पासवान,सदर एसडीओ सहित गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे,रावण दहन संध्या 6:00 बजे की जाएगी है यातायात में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए युवाओं की टीम तैयार की गई है।