राजगढ़: अंतर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम राजगढ़ में चल रही 69वीं राज्य स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता के चौथे दिन मुकाबले रहे रोमांचक
Rajgarh, Churu | Nov 1, 2025 69वीं राज्य स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता छात्र वर्ग में सीबीईओ कार्यालय राजगढ़ के खेल प्रभारी जुगल पूनियां,जसंवत पूनिया शा.शि, कोच रोहिताष कुल्हाड़, मोती लाल सहारण, पवन पूनियां वरिष्ठ शा.शि, कार्यालय प्रभारी अश्विनी कुमार शर्मा, रामसिंह डूडी, पवन मीणा, शेरसिंह, चन्द्रपाल, राहुल पूनिया, मुस्तफा, सुरेश, प्रदीप कुमार, सुखवीर का प्रतियोगिता सुचारु में सहयोग रहा।