अरनोद: आदिवासी परंपराओं की अनूठी झलक: दीपावली पर आज भी जीवंत है वॉरी नृत्य की परंपरा
अरनोद उपखंड क्षेत्र के खरखड़ा गांव सहित आसपास के कई आदिवासी बहुल गांवों में दीपावली पर्व पर वॉरी नृत्य वॉरी नाच की प्राचीन परंपरा आज भी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ जीवित है। यह परंपरा न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी है, बल्कि आदिवासी समाज की संस्कृति, एकता और परंपरागत जीवनशैली की सशक्त अभिव्यक्ति मानी जाती है।