महेशपुर: महेशपुर बगानटोला और लोहारटोला में अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी, गांव अंधेरे में डूबा
महेशपुर थाना क्षेत्र के अबुआ गांव के बागानटोला एवं लोहारटोला में अज्ञात चोरों द्वारा एक ट्रांसफार्मर लोहार टोला से चोरी कर ली गई है, जबकि बागानपाड़ा टोला से अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी करने का असफल प्रयास रहा. ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने से बागानपाड़ा एवं लोहा टोला में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है.