ताल: हत्या के मामले में 5 माह से फरार तीन आरोपी गांव संगेसरा से पुलिस द्वारा गिरफ्तार
Tal, Ratlam | Sep 14, 2025 हत्या के मामले मे फरार चल रहे आरोपियो की मुखबिर से सूचना पर 13,9,025 को गांव संगेसरा मे दबिश देकर तीन आरोपियो लालु पिता खातु,बंटु पिता गलिया व नरसिंह पिता लाल सभी निवासी उमरिया को गिरफ्तार किया गया बता दे की 22.04.025 को आरोपी तेरसिंग कि लड़की से प्रेम प्रसंग क़े चलते प्रेमी क़े पिता की हत्या कर दि गई थी,आठ आरोपी पूर्व मे गिरफ्तार व मुख्य आरोपी फरार चल रहे थे।