नरवर: नरवर नाला निर्माण घोटाला विधानसभा में गूंजा, 2.14 करोड़ की परियोजना पर भोपाल से जांच दल पहुंचा नरवर
क्षेत्रीय विधायक रमेश प्रसाद खटीक द्वारा विधानसभा में उठाए गए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अब सरकार हरकत में आ गई है लगभग ₹2 करोड़ 14 लाख की लागत से लोड़ी माता मंदिर से धुवाई दरवाजा होते हुए तालाब तक बनाए जा रहे नाले में घोटाले की जांच करने भोपाल से जांच टीम नरवर पहुंची, ज्ञात हो नाला निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत विधायक रमेश खटीक ने सत्र के दौरान की थी