लटेरी: झुकर जोगी क्षेत्र में कल 6 घंटे बिजली गुल रहेगी, रखरखाव कार्य के कारण विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा
Lateri, Vidisha | Jan 10, 2026 लटेरी मे स्थानीय विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक रखरखाव और निर्माण कार्य के चलते रविवार, 11 जनवरी 2026 को क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार, लटेरी फीडर और झुकर जोगी सब-स्टेशन पर पावर ट्रांसफार्मर केबलीकरण और लाइन क्रॉसिंग का महत्वपूर्ण निर्माण कार्य किया जाना है। सुरक्षा कारणों से लटेरी फीडर और झुकर जोगी सब-स्टेशन से जुड़े सभी क्षेत्रों में