बालक छात्रावास गोड़म में अधीक्षक पर दो छात्रों की बेदम पिटाई का आरोप, परिजनों ने कार्रवाई की मांग की
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से बड़ी खबर निकल कऱ सामने आ रही जहां एक हॉस्टल अधीक्षक ने बच्चे के साथ मार पीट किया है, हम बात कर रहें सारंगढ़ विकाशखंड अंतर्गत आने वाले बालक छात्रावास गोड़म की, जहां हॉस्टल अधीक्षक ने दो छात्र को बेदम पिटाई कर दी है जिससे 1 बच्चा बेहोश हो गया था, वहीँ छात्रावास के रसोईया (प्यून) ने आनन फानन में पास के समुदायिक केंद्र में भर्ती कराया जिससे