अंजड़: अंजड़ में होटल के नाम पर अवैध गतिविधियों के आरोप, निवासियों ने कार्रवाई की मांग की
Anjad, Barwani | Sep 16, 2025 अंजड़ के राजपुर रोड स्थित एक भवन अवैध गतिविधियाें को लेकर सुर्खियों में है। मामले को लेकर मंगलवार सुबह मिली जानकारी अनुसार आसपास रहने वाले लोगों ने आरोप बताया कि यहां आए दिन महिलाओं को लाए जाने की शिकायत पुलिस से कर हंगामा किया है।इलाके के लोगों का आरोप है कि कस्बे के होटल में अनैतिक कार्य होने के आरोप लगा जिन पर तत्काल रोक लगाने कि मांग प्रशासन से कि है।