देपालपुर: गौतमपुरा सब्जी मंडी में पारंपरिक मुहूर्त पर हुए सौदे, व्यापारी और किसानों के चेहरे खिले
सरदार वल्लभभाई पटेल फल एवं सब्जी मंडी में ही दीपावली की रौनक और उत्साह दिखाई दिया दीपों की जगमगाहट और शंखनाद के बीच जब भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना हुई। इस अवसर पर नवीन विक्रम संवत के शुभारंभ पर पारंपरिक मुहूर्त सौदे सम्पन्न हुए। मंडी में लगभग 6,000 से 8,000 कट्टों की आवक की संभावना जताई गई। शुभ मुहूर्त के भाव में लहसुन 23 रुपये, प्याज 35 तो आलू