सागर नगर: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मार्ग हुआ कायम
गोपालगंज थाना क्षेत्र में आने वाले क्रिश्चियन कालोनी तिराहे पर एक पिकअप वाहन चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अचेत अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य घायलों को भर्ती कर लिया।