आपको बता दें कि अमरोहा तहसील क्षेत्र के गांव नीली खेड़ी में मशरूर हुसैन का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी के अलावा कोई भी नहीं है। उन पर को कोई संतान भी नहीं है। 14 नवंबर 2025 को उनकी पत्नी भूरी का देहांत हो गया। पीड़ित ने बताया कि नीलीखेड़ी, सिबौरा, डिडौली समेत तीनों गाटे में सहखातेदार के रूप में उनकी पत्नी का नाम अंकित है। उन्होंने तीनों गांवों की विरास