बड़वाह: बड़वाह में श्री गौड़ मालवीय स्वर्णकार समाज का दशहरा मिलन एवं शरद महोत्सव हर्षोल्लास से सम्पन्न
मध्यप्रदेश के बड़वाह मे श्री गौड़ मालवीय स्वर्णकार समाज द्वारा गुरुवार रात्रि को दशहरा मिलन एवं शरद महोत्सव समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और सामाजिक एकता के भाव के साथ किया गया।यह आयोजन समाज अध्यक्ष मदन मोहन सोनी के निवास स्थान कंवर कॉलोनी,बड़वाह पर सम्पन्न हुआ, जिसमें समाज के बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए।