रमकंडा: रमकंडा में हाथियों का उत्पात, किसानों की धान की फसल बर्बाद, पांच गांवों में रेड अलर्ट
रमकंडा थाना क्षेत्र के बिराजपुर और बलिगढ़ गांव में मंगलवार-बुधवार की रात 20 से 22 की संख्या में पहुंचे जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने आधा दर्जन किसानों की धान की फसल रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दी। प्रभावित किसानों में होमिया गांव के रंधीर होरो, रामराज खलखो, अलियार उरांव तथा बलिगढ़ गांव के कृष्णा पांडेय सहित अन्य किसानों के नाम शामिल है