बैसि: बायसी डंगराह में नदी से निकली 100 किलो की बगाड़ मछली, ग्रामीणों में खुशी की लहर
Baisi, Purnia | Oct 22, 2025 बायसी अनुमंडल के डंगराह ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत डंगराह नदी में मंगलवार को एक विशाल बगाड़ मछली पकड़ी गई। मछली का वजन लगभग 100 किलो बताया जा रहा है। इतने बड़े आकार की मछली पकड़ने की खबर फैलते ही ग्रामीणों में उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला।स्थानीय मछुआरों ने बताया कि सुबह के समय जाल डालने के दौरान अचानक जाल भारी हो गया। जब जाल को किनारे लाया गया, तो उस