पलवल: गाँधी सेवा आश्रम में धरने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना और विधायक मो. इशराइल ने क्या कहा?
Palwal, Palwal | Jan 11, 2026 पलवल जिला कांग्रेस अध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने कहा कि इस उपवास कार्यक्रम के माध्यम से सरकार से मनरेगा योजना को पूर्ण रूप से बहाल करने तथा श्रमिकों को उनके अधिकार सुनिश्चित करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई है। उन्होंने कहा कि bjp ने जी राम जी में जो बदलाव किए गए है वह मजदूरों के हक में नहीं है।हथीन MLA मो.इजराइल ने कहा कि मनरेगा योजना को पुनः बहाल किया जाये