गोपालगंज: धतीवना गांव में खेत में खेल रही बच्ची को सांप ने काटा, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में कोहराम
थावे थाना क्षेत्र के धतिवना गांव में सोमवार की शाम को खेत में खेल रही 12 वर्षीय बच्ची को सांप ने काट लिया। जिसके बाद बच्ची को रेफर किए जाने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, थावे थाना क्षेत्र के धतिवना गांव निवासी विजय भगत की 12 वर्षीय बच्ची अपने घर के पास खेत में खेल रही थीं।