लालगंज: खीरो थाना क्षेत्र के बेहटा सतनपुर गांव की पीड़िता ने गांव की महिलाओं पर लगाया समूह का पैसा ना देने का आरोप
20 सितंबर 2025 शनिवार 1:30 बजे खीरो थाना क्षेत्र के बेहटा सतनपुर गांव की रहने वाली पीड़िता ने गांव की ही महिलाओं पर लगाया समूह का ना पैसा ना देने का आरोप 2 वर्षों से लगातार खाने के चक्कर लगा रही पीड़िता नहीं मिल रहा न्याय पीड़िता ने गांव की ही रहने वाली महिलाओं पर समूह का पैसा न देने पर आरोप लगाते हुए बताया कि समूह का पैसा लेकर जबरन अपने पास रख लिया गया है जि